safi syrup benefits in Hindi:- नमस्ते दोस्तों आज इस लेख में साफी सिरप के बारे में अपनी खुद का एक्सपीरियंस शेयर करने वाला हूँ की साफी सिरप कितना कारगर होता है यह हमारी पिंपल्स को ठीक करता है या नहीं करता है हमेशा के लिए ठीक करता है या जब तक इसका इस्तेमाल करें तभी तक ठीक करता है यह सभी जानकारी में अपने खुद के अनुभव से बताने वाला हूं अगर आप साफी पीना चाह रहे हैं और साफी के बारे में पूरी जानकारी पाना चाह रहे हैं तो इस safi syrup benefits in Hindi का यह लेख को पूरा जरूर पढ़ें
मेरे जीवन में साफी सिरप के बारे में जानकारी | safi syrup benefits in Hindi
तो दोस्तों बात उन दिनों की है जब मेरे शरीर में हार्मोन changes के कारण शरीर में कई तरह के बदलाव आ रहे थे तब में करीब 16 या 17 वर्ष का था
उस समय हार्मोन के कारण शरीर में कई तरह के बदलाव हुए थे जिसमें से एक मेरे चेहरे में बहुत सारे पिंपल्स आने लग गए थे जिससे मेरा चेहरा पूरा खराब दिख रहा था
तो उस समय मुझे यह हार्मोन की ऐसी जानकारी नहीं थी जिसके कारण में इस पिंपल्स को ठीक करने के लिए कई तरह के क्रीम अपने चेहरे पर प्रयोग लगाया जिससे कुछ दिनों तक पिंपल्स ठीक रहते थे लेकिन जैसे ही क्रीम लगाना छोड़ देता था तो पिंपल्स दोबारा उससे बड़े आकार में फिर निकल आते थे इस तरह का मैंने कई सारा फेस क्रीम यूज़ किया लेकिन कोई रिजल्ट नहीं मिला इतने सारे क्रीम यूज़ करने के बाद को रिजल्ट तो नहीं दिखा लेकिन इससे मेरे चेहरे में और भी पिंपल्स और दाग धब्बे हो गए थे जिससे मेरा चेहरा और भी खराब दिखने लग गया था जिससे मैं इतना परेशान हो गया था कि घर से बाहर निकलता ही नहीं था क्योंकि बाहर जाने के बाद दोस्तों या रिश्तेदारों मिलने पर मेरे चेहरे के बारे में पूछते थे कि यह कैसे हो गया पहले तुम कैसा दिखता था अब कैसा दिखने लग गया ऐसे कई कई बातें सुनने को मिलता था इसकी वजह से मैं जल्द से जल्द किसी भी हालत में इसे ठीक करना चाह रहा था
क्योंकि इस पिंपल से में काफी ज्यादा परेशान हो गया था इसके कारण मैं अपना क्लास भी छोड़ देता था जिससे मेरे पढ़ाई में भी काफी ज्यादा नुकसान हो रहा था
इसे ठीक करने के लिए मैंने बहुत सारे दोस्त से बात किया कैसे कैसे ठीक किया जाए तो सब ने यही जवाब दिया कि ये क्रीम लगा लो , ओ क्रीम लगा लो मैंने सब करके देख लिया लेकिन कुछ भी फर्क नहीं हुआ फिर मैंने एक पेपर में साफी सिरप के बारे में पढ़ा जिसमें यह बताया गया था कि यह पिंपल्स हार्मोन चेंजिंग के कारण होता है जिसे यह साफी सिरप को पीने से यह ब्लड को प्युअरिफ़ाइ करके पिंपल्स को अंदर से ठीक करती है
इसे पढ़कर में काफी खुशी महसूस कर रहा था क्योंकि ऐसा पिंपल्स होने के कारण आज तक मैंने नहीं सुना था तो इसके बाद में फौरन एक मेडिकल दुकान से एक साफी सिरप ले आया और पिना करना शुरू किया
Note:- (safi syrup benefits in Hindi )कि यह जानकारी भले ही किसी को अच्छी ना लगे लेकिन जो इन पिंपल के परेशानियों से गुजर रहा है या गुजर चुका है वह इस लेख को जरूर समझेगा
मैं साफी सिरप पीने के अलावा सुबह-शाम फलों का जूस पीना शुरु किया और रोजाना 6 से 8 गिलास पानी भी पीना शुरू कर दिया और कई एक्सरसाइज भी करने लगा
साफी सिरप के फायदे | safi syrup benefits in Hindi
आप यकीन नहीं मानोगे इस साफी को पीने के 21 दिन बाद ही मेरे चेहरे में काफी ज्यादा फरक दिखने लगा और चेहरे में ग्लो भी आने लग गया था जिससे मैं काफी ज्यादा खुश हो गया था और मैंने लगातार तीन महीने तक सेवन किया इससे काफी ज्यादा मेरे पिंपल्स ठीक हो गए और अब बहुत कम पिंपल्स बचे थे तो मैंने साफी पीना छोड़ दिया लेकिन छोड़ने के कुछ दिन बाद ही फिर पिंपल्स आने लग गए तो मैंने फिर साफी सिरप पीना शुरू कर दिया इस तरह करके मैंने कई सारे साफी सिरप पिया जिससे एक दिन ऐसा भी आया कि उस दिन मेरे चेहरे कुछ खाश पिंपल्स भी नहीं बचे थे लेकिन इन पिंपल्स की वजह से मेरे चेहरे में कई दाग धब्बे हो गए जिसे ठीक करने के लिए मैंने आयुर्वेदिक रूप मंत्रा फेस वाश और फेस क्रीम यूज करने लगा यह आयुर्वेदिक होने के कारण कोई नुकसान तो नहीं किया लेकिन मेरे चेहरे के चेहरे के हल्के फुल्के पिंपल्स और दाग धब्बों को मिटाना शुरू किया और फेस में रौनक ला दी इसे भी मैंने करीब सिक्स मंथ से 1 साल तक न्यूज़ किया उसके बाद इसे भी छोड़ दिया
इसे भी छोड़ने के कुछ दिन बाद बहुत ही थोड़ी मात्रा पिंपल्स और बहुत ही कम दाग धब्बे आए लेकिन इस बार मैंने कोई भी क्रीम या साफी वगैरह कुछ भी यूज़ नहीं किया
लेकिन समय के साथ-साथ यह सारे पिंपल्स और दाग धब्बे अपने आप ही ठीक हो गए और पूरा चेहरा साफ हो गया जिससे मैं आज अपने चेहरे से काफी खुश हूं
तो यह थी मेरी कुछ एक्सपीरियंस की कहानी और अगर आपको या कहानी जानकर आप इस सिरप को देना चाह रहे हैं तो मैं आपको एक सलाह देना चाहूंगा
दोस्तों ऐसे कई लोग होते हैं जो चेहरे पर पिंपल्स होने के कारण काफी ज्यादा घबरा जाते हैं और इधर उधर की बातों में आकर इधर-उधर का क्रीम यूज कर लेते हैं और चेहरा पूरा खराब कर लेते हैं इस बात को कभी भी नजरअंदाज ना करें क्योंकि इसे अपने लाइफ में, मैं झेल चुका हूं इसलिए मैं यह जानकारी आप सभी को शेयर कर रहा हूं क जिसे सिर्फ वही व्यक्ति ही समझ सकता है
तो दोस्तों अगर आप साफी यूज़ करना चाह रहे हैं तो बता दें कि
1. साफी पीने के साथ अच्छा खान-पान में ध्यान रखें
2. अच्छी सोच रखें
3. गंदी विचार व आदतें छोड़ दें
4. दिन भर में 8 से 10 गिलास पानी रोजाना अवश्य पिये
5. साफी पीने से पहले अपने शरीर को फिट रखने के लिए रनिंग, एक्सरसाइज जरूर करे या फिर gym भी join कर सकते हैं क्योंकि यह सभी से ही साफी अच्छे तरीके से दोगुना या तीन गुना रफ्तार में काम करती हैंं
तो दोस्तो यह थी (safi syrup benefits in Hindi) मेरी चेहरे के पिंपल्स और साफी से जुड़ी एक्सपीरियंस अगर आप सभी को मेरे द्वारा बताया गया यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें
धन्यवाद
Read More