About aster flower in Hindi – Aster ग्रीक भाषा का एक प्राचीन शब्द Aster से लिया गया है जिसका अर्थ तारा होता है और इसके फूल के आकार बिल्कुल एक तारे की तरह ही होता है जो दिखने में काफी खूबसूरत और आकर्षक होता है इतना ही नहीं इस फूल को एक सच्चे प्यार और विश्वास का प्रतीक भी माना जाता है
आज के समय इस फूल को कई तरीके से इस्तेमाल व उपयोग किया जाता है जिसके बारे में आज हम जानेंगे इसके अलावा इस फूल के कई रोचक तथ्य है जिनके बारे में संपूर्ण जानकारी भी प्राप्त करेंगे तो चलिए शुरू करते हैं
Table of Contents
एस्टर फूल की जानकारी | information about Aster flower in Hindi
Aster के फूल ज्यादातर अमेरिका और दक्षिणी यूरोप के जंगलों में पाया जाता है जो बैंगनी, लाल, गुलाबी, सफेद, नीला या कई रंगों में होते हैं जो आमतौर पर बैंगनी व लाल रंग के फूल अधिक लोकप्रिय हैं जो दिखने में काफी खूबसूरत और आकर्षित होते हैं
यह फूल आकर्षित होने के कारण इनमें तितलियां व मधुमक्खियां भी काफी तेजी से खींचते चली आती है
यह फूल की कई प्रजातियां होती है जिनमें इनके फूलों का रंग व आकार भिन्न होता है
और इन फूलों का आकार ज्यादातर 1 से 2 इंच तक का होता है जिसके चारों ओर छोटी-छोटी कई रंगों में पाई जाने वाली पंखुड़ियां लगी होती है जिस के बीचो-बीच पीले रंग का केंद्र बना होता है जो इन सभी पंखुड़ियों को आपस में जोड़े रखती है इसके कारण या दिखने में काफी खूबसूरत लगती है इस तरह के केंद्र सूरजमुखी और डेज़ी फ्लावर में भी देखा जा सकता है
Aster के इस फूलों को बगीचों घरों या शादियों के मंडपो को सजाने के लिए उपयोग किया जाता है इसके अलावा इस फूल को गुलदस्ते के रूप में भी भेंट दिया जाता है
एस्टर के पौधे की जानकारी
Aster एक बारामासी पौधा होता है जो Daisy flower की family से संबंधित रखता है इसके पौधे की लंबाई करीब 4 फीट तक ऊंचा होता है जो इनके प्रजातियों के अनुसार छोटे-बड़े भी हो सकते हैं
इस फूल के तने लंबे व सीधे होते हैं जिनके सिर पर Aster के फूल खिलते हैं इनके पत्तों की बात करें तो इनके पत्ते गाढ़े हरे रंग के होते हैं जो पतली व लंबी होती है और इसके आगे का हिस्सा हल्की नुकीली भी होती है
एस्टर पौधे की कुछ प्रजातियां
वैसे तो इस एस्टर के पौधे की पूरी दुनिया भर में करीब 600 से भी अधिक प्रजातियां मौजूद है जिन्हें कुछ ऐसे भी पौधे हैं जो ज्यादातर बारहमासी होते हैं और कुछ वार्षिक तथा द्विवार्षिक भी होते हैं चीन में सबसे लोकप्रिय कुछ पौधों के प्रजातियों की जानकारी निम्न है
1. Purple cloud Aster – इसके पौधे एक बारहमासी पौधे होते हैं जिनमें बैंगनी या नीले रंग के बड़े फूल खिलते हैं जिनका केंद्र पीले रंग का बना होता है
2. New England Aster – इस प्रजाति के पौधे मूल रूप से अमेरिका के निवासी होते हैं जिनके फूल काफी खूबसूरत और आकर्षक होते हैं
3. king George – इस प्रजाति के फूल आकार में अंडाकार व रंगों में बैंगनी होते हैं जिन्हें इटालियन Aster भी कहा जाता है
4. Roja Sieger Aster – इस प्रजाति के फूल ज्यादातर सितंबर से अक्टूबर के महीने में खेलते हैं जो रंग में हल्के गुलाबी रंग के होते हैं
5. wood’s purple – इस प्रजाति के फूल बैंगनी रंग में खिलते हैं जिस के बीचो-बीच पीले रंग का केंद्र बना होता है
6. New York Aster – इसके फूलों का रंग सफेद बैंगनी है गुलाबी होता है जो ज्यादातर गर्मियों के दिनों में अधिक बढ़ते हैं
एस्टर फूल की रोचक तथ्य | interesting facts of Aster flower in Hindi
1. लोक कथाओं के अनुसार एस्टर के पत्तियों को जलाने से एक तरह की इत्र निकलती है जिससे बुरी आत्माएं पास नहीं भटकती हैं
2. एस्टर फूल को Starworts, Frost या Michaelmas Daisies Flower भी कहते हैं
3. यह फूल 1 से 2 इंच के छोटे आकार में होते हैं
4. एस्टर का फूल विश्वास और प्रेम का प्रतीक माना जाता है
5. Aster के फूल ज्यादातर star shape में होते हैं
एस्टर का पौधा बीज से कैसे लगाएं
एस्टर का पौधा बीज से लगाना काफी आसान है इसके लिए आपको इसके बीज की जरूरत पड़ेगी जिसके लिए आप इसे ऑनलाइन परचेज भी कर सकते हैं
1. एस्टर का पौधा लगाने के लिए 20 से 25 डिग्री सेल्सियस तापमान पर लगाना काफी अच्छा माना जाता है
2. इसके बीज मिट्टी में काफी जल्दी चलने का डर बना रहता है जिसके कारण इस से बचाने के लिए आप एंटीफंगल पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं
3. एस्टर के बीज के बोने के लिए मिट्टी 1 part cow dung compost, 1 part vermi compost, 1 Part cocopeat इन तीनों को बराबर मात्रा में लेकर मिक्स कर लें
अगर यह मौजूद ना हो तो इसके बदले आप सामान्य मिट्टी और पुरानी गोबर की खाद का भी प्रयोग कर सकते हैं
4. ऊपर दिए गए तीनों को बराबर मात्रा में मिक्स करने के बाद पानी की हल्की मात्रा में छिड़काव कर दें ताकि मिट्टी हल्का गिला हो जाए
5. जब मिट्टी से पानी पूरी तरह सूख लें और तब आप इसके बीज लगा सकते हैं
6. मिट्टी में बीज लगाने से पहले एंटीफंगल में बीज को अच्छी तरह से मिक्स कर लें
7. एंटीफंगल मिक्स करने के बाद इसे मिट्टी में लगा दें
8. मिट्टी में बीज लगाने के बाद ऊपर से पतले परत की मात्रा में कोकोपीट डालकर ढक दें
9. कोकोपीट से ढकने के बाद हल्के मात्रा में पानी का छिड़काव कर दें, ध्यान रहे अधिक पानी ना करें
10. बीज बोने के करीब 7 से 10 दिन बाद आपके पौधे निकल सकते हैं
11. यह निकले हुए पौधे बड़े होने के करीब 1 महीने बाद इसे किसी दूसरे गमले में ट्रांसप्लांट कर सकते हैं
एस्टर पौधे की देखभाल
1. एस्टर के पौधे को ट्रांसप्लांट करने से पहले यह ध्यान रहे कि गमला के अंदर, नीचे कछिद्र बना हो
2. इसे ट्रांसप्लांट करने के लिए 80 परसेंट गार्डन मिट्टी और 20% कंपोस्ट को मिला सकते हैं
3. यह ध्यान रहे कि पौधे में अधिक मात्रा में पानी ना भरे वरना पौधा मर भी सकता है
4. इस पौधे को रोजाना करीब 3 से 5 घंटे की सुबह वाली धूप अवश्य लगाएं
5. सर्दियों के मौसम में इसमें अधिक नमी ना रहने दें
6. इस पौधे में कीट पटेल लगने पर नीम ऑयल का स्प्रे कर सकते हैं
Read More
हमें उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई Aster flower in Hindi की संपूर्ण जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी अगर पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों और इसके जरूरतमंदों के साथ जरूर शेयर करें
तारा, तारकAster flower in Hindi meaning