लिवर खराब होने के 9 लक्षण : liver kharab hone ke lakshan

दोस्तों आज हम अपने शरीर के एक अंग के बारे में जानने वाले हैं वह अंग है लीवर जिसे हिंदी में अकृत बोलते हैं दोस्तों यह हमारे शरीर का सबसे बड़ा ग्रंथि है इसका वजन लगभग 1.5kg से 2kg तक होता है है आज हम जाने वाले हैं कि लीवर खराब कैसे होता है , liver kharab hone ke lakshan kya हैं अगर आपको शुरुआती लक्षण पता होगा कि मेरा लीवर खराब हो गया है तो आप समय रहते इलाज कर सकते हैं और आप बच सकते हैं तो आइए जानते हैं लिवर खराब होने के लक्षण

liver kharab hone ke lakshan

लिवर खराब होने के लक्षण

पीलिया 

इसमें क्या होगा कि  जिस मनुष्य को यह रोग हुआ है उसका चेहरा का रंग पीला होने लगेगा और सोचने की क्षमता कम होने लगेगा जिसके कारण मनुष्य को भूख कम लगेगी और कमजोरी के साथ साथ उल्टी और दस्त लगना शुरू हो हो जाएगा

खुजली 

मनुष्य के शरीर में ज्यादा खुजली होना

तिल्ली बढ़ जाना जाना

मनुष्य के शरीर में बाएं साइड में में तिल्ली का बड़ा हो जाना

हाथ पैरों में सूजन

 मनुष्य के हाथ पैर आदि में अधिक सूजन बढ़  बढ़ जाता है जिसके कारण शरीर के अंदर पानी अधिक भर जाता है

लीवर बढ़ जाना जाना 

लीवर बढ़ जाने से मनुष्य के शरीर में प्रोटीन का सही मात्रा में शरीर मे नहीं पहुंचता जिससे मनुष्य कमजोर हो जाता है

हार्मोन का लेबल कम होना 

हार्मोन का लेवल कम होने से मनुष्य का विकास अच्छी तरह से नहीं होता है और हमेशा थका हुआ महसूस करने लगेगा

पुरुषों में Testis छोटा होना

इश्क ने पुरुषों में पहले तो पुरुषों में पहले तो हार्मोन की कमी होगी और फिर कमजोरी जिसके कारण से वह मनुष्य निसंतान रह जाता है है

चोट लगने के बाद खून का ना रुकना 

अगर किसी मनुष्य का लीवर खराब है तो उस अवस्था में उस मनुष्य के शरीर के किसी भी भाग में जब चोट लग जाती है या कट जाता है तो खून नहीं रुकता जिसके कारण जिसके कारण सर्जरी करनी पड़ती है

दवाइयों का असर घट बढ़ जाना 

 मनुष्य का लिवर खराब होने पर उस समय वह मनुष्य के शरीर मे किसी दवाई का अगर सेवन करता है तो उस दवाई का असर शरीर में घट जाएगा या फिर कभी बढ़ जाएगा

दोस्तों अगर किसी भी मनुष्य को इनमें से किसी भी प्रकार का लक्षण नजर आ रहा हो तो उसको जल्द ही टेस्ट करा ले ताकि बाद में उस मनुष्य को किसी प्रकार का परेशानियां परेशानियां ना झेलना पड़े

spices name

Leave a Comment