About marigold flower in Hindi:- मेरीगोल्ड फ्लॉवर्स यानि गेंदे का फूल जिसे हम अधिकतर अपने छतो , बगीचो और बालकनी में लगाते हैं जो दिखने में बहुत ही खूबसूरत और आकर्षक लगता है गेंदे का फूल पूजा करने के लिए उपयोग किया जाता है इसके अलावा गेंदे का फूल शादियों में मंडप सजाने, माला बनाने और गेंदे का फूल औषधीय गुणों से भरपूर होने के कारण शरीर को स्वस्थ और सुंदर बनाने में भी इसका उपयोग किया जाता है
Meaning of Marigold in
हिंदी – गेंदा, गुल्तोरा, , लालमुरुगा, हजारा और मखमली
इंग्लिश – Marigold, African marigold, Big marigold और French marigold
संस्कृत – गणेरुक, स्थूलपुष्प और झण्डू
गुजराती – गलगोटा और गुलजहरो
वैज्ञानिक नाम – Tagertes
कुल – Asteraceae
Table of Contents
गेंदा फूल के पौधा और फूल के बारे में | Information of Marigold plant and flower in Hindi
गेंदा का पौधा एक ऐसा पौधा है जो लंबाई में 1 फीट से लेकर 5 फीट तक होती है जो बहुत ही आसानी से कह भी लग जाती है इसके 1 पौधे को लगाने पर इसके जड़ों से कई सारे और भी पौधे उगने लगते हैं और इसके पतियों की बात करें तो इसके पत्ते 2 से 5 सेंटीमीटर लंबे हरे और बहुत ही अच्छे सुगंध वाले होते हैं
गेंदे के फूल की कई प्रजातियां होती है जिसमें हर प्रजाति के अनुसार हर पौधे में अलग-अलग रंग के फूल होते हैं जैसे कि नारंगी, मैरून, पीला, सोना, क्रिमसन और हल्के सफेद रंग के
गेंदे का फूल उपयोग करने का सही मात्रा
इसके चूर्ण 5 से 10 ग्राम की मात्रा में लें
और काढा 15 से 20 मिली में
गेंदा फूल के फायदे | Benefits of Marigold flower in Hindi
1. कानों में दर्द होने पर – हर व्यक्ति को कभी ना कभी कानो में दर्द की समस्या जरूर होती है और इस दर्द का इलाज के लिए काफी परेशान होते हैं लेकिन इस कान दर्द को ठीक करने के लिए आप गेंदे के पत्ते का रस दो-दो बूंद करके कानों में डालें इससे आपकी कानों के दर्द ठीक हो जाएगी
2. नकसीर होने पर – नकसीर यानि नाक से खून निकलना अगर किसी व्यक्ति को नाक से खून निकलने की समस्या हो रही हो तो वह गेंदे के पत्तों के रस निकालकर 1 से 2 बूंद अपने नाकों में डाल ले इससे आपके नाक से खून निकलने की समस्या ठीक हो जाएगी
3. आंखों के रोग के लिए – अगर किसी व्यक्ति को आंखों में किसी प्रकार का इंफेक्शन हो गया है या फूल गया है तो वह गेंदे के फूल की कली को पीसकर इसका लेप आंखों के चारों तरफ लगाएं और अगर इसका फुल ना मिले तो इसके पत्तों का कुछ रस निकालकर आंखों में चारों तरफ लगाएं इससे आंखों के इन्फेक्शन को दूर करने के साथ आंखों के लिए काफी लाभ होगा
4. पेशाब संबंधित रोगों में – अगर किसी व्यक्ति को पेशाब संबंधित रोग जैसे पेशाब खुलकर ना आना, रुक रुक कर आना, पेशाब के रास्ते में दर्द होना ऐसी कोई भी समस्या हो तो आप गेंदे के पत्तों का रस निकालकर उसमें मिश्री मिलाएं और इसे तीनो टाइम सेवन करें इससे आपकी पेशाब रुक रुक कर आने की समस्या और दर्द से छुटकारा मिल जाएगा लेकिन इस उपाय से पहले आयुर्वेदिक चिकित्सक से जरूर सलाह ले ले
गेंदे के फूल का उपयोग | uses of Marigold flower in Hindi
1. गेंदा के फूल का उपयोग त्वचा की सूजन को कम करने वाली दवाओं में किया जाता है
2. गेंदे के फूल का इत्र बनाने में भी प्रयोग किया जाता है
3. गेंदे के फूल का गजरा और फूलों की माला बनाने में उपयोग किया जाता है
4. घाव तथा सूजन को कम करने के लिए इसके पत्तों को लेप तथा रस के रूप में प्रयोग किया जाता है
5. इस के फूल से तेल भी बनता है जिसका उपयोग सौंदर्य उत्पादों में किया जाता है
6. गेंदे का चूर्ण, काढा और शरबत के रूप में भी उपयोग किया जाता है
7. गेंदे के फूल, पत्ता, बीज जड़ और तना सभी भागों का इस्तेमाल किया जाता है
गेंदे के फूल का नुकसान | side effects of Marigold flower in Hindi
गेंदे का सेवन अधिक मात्रा में ना करें क्योंकि इसके अधिक सेवन से आपके कामोत्तेजना शक्ति घट सकता है अतः इसके प्रयोग से पहले अपने आयुर्वेदिक चिकित्सक से जरूर सलाह लें
Read More