Information about duck in Hindi | बत्तख के बारे में जानकारी

About duck in Hindi:- Duck जिसे हम हिंदी में बत्तख कहते हैं यह एक जलीय पक्षी है जो ज्यादातर पानी में रहना पसंद करती हैं तो आज इस लेख में इसी बत्तख के बारे में रोचक तथ्य के साथ पूरी जानकारी जानेंगे

बत्तख के बारे में जानकारी | Information about duck in Hindi

बत्तख मुर्गी की तरह ही एक पालतू पक्षी है जो हमेशा झुंड में रहती है इसे पानी और कीचड़ काफी ज्यादा पसंद होता है इसकी दो छोटे छोटे पंख, दो झिल्लीदार पैर और एक लंबी चोंच होती है जिससे यह दिखने में काफी ज्यादा प्यारे और सुंदर लगते हैं

बत्तख पानी में कैसे तैरता है

बत्तख पानी में इसलिए तैरता है क्योंकि बत्तख के पंख वाटरप्रूफ और पैर के अंगुलियों पर एक झिल्ली की मदद से जुड़े होते हैं जिसके वजह से पानी में तैरने पर इसके पैर पतावार के जैसा काम करते हैं इसके अलावा इसकी पूछ के पास में एक विशेष तरह का ग्रंथि होता है जिससे एक प्रकार का तैलीय पदार्थ स्रावित होता रहता है और इस निकलने वाले के लिए पदार्थ से इनके पंखों पर एक पतली परत बन जाती है जिसके कारण इनके पंख पानी में गिले नहीं होते हैं और साथ ही इसके पैरों में नशे और रक्त वाहिकाएं नहीं पाई जाती है जिसके कारण यह बिना कोई ठंड का अनुभव किए अधिक से अधिक ठंड में भी तैरती रहती है

बतख के बारे में रोचक तथ्य | interesting facts of duck in Hindi

1. बत्तख एक खूबसूरत और आकर्षित करने वाला पंछी है जो लगभग पूरे विश्व में पाया जाता है

2. इसे पानी में रहना काफी ज्यादा पसंद होता है

3. इनका जीवन केवल 8 से 10 साल तक होता है

4. बत्तख एक सर्वाहारी पक्षी है जो पेड़-पौधे से लेकर कीड़े-मकोड़े तथा मछलियों को भी खाता है

5. यह तालाब, झिलों, नहरो, नदियों, वह समुंदर में आसानी से रह सकती है

6. बत्तख के गर्दन मुर्गी से थोड़ी बड़ी और हंस से छोटी होती है

7. बत्तख के अंडे मुर्गी के अंडे से काफी ज्यादा बड़ा होता है जिसमें मुर्गी के अंडे के मुकाबले कई गुना पोषक तत्व मौजूद होते हैं

8. बत्तख अपनी आवाज क्वेक, क्वेक निकालती है

9. अंग्रेजी में मादा बत्तख को डक और नर को ड्रेक कहते हैं

10. बत्तख, हंस और सारस एक ही परिवार “ऐनाटिडी´´ के सदस्य हैं

Read More

information about crow in Hindi

दोस्तों हमें उम्मीद है हमारी About duck in Hindi यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आई होगी अगर पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें धन्यवाद

Leave a Comment