दोस्तों kamal ka phool इसे कौन नहीं जानता यह पूरी दुनिया में इतनी प्रसिद्ध है कि इसका नाम हर गली का बच्चा बच्चा भी जानता हैं और मैं आज इस लेख में इसी के बारे में कुछ रोचक जानकारी देने वाला हूं जिसे आपको जरूर जानना चाहिए तो चलिए lotus flower information in hindi कि इस लेख को शुरू करते हैं
Table of Contents
कमल के पौधे की जानकार lotus plant information in hindi
अक्सर आपने कमल का पौधा तालाबों, नहरो, झीलों, गड्ढों आदि में ही देखे होंगे क्योंकि कमल का फूल पानी अथवा कीचड़ में ही उत्पन्न होता है और कमल का पौधा प्राय: पूरे संसार में पाया जाता हैं इसके पत्ते आकार में गोलाकार और बड़े थाली के जैसे होते हैं और इसका डंठल इसका डंठल काफी नाजुक होता है इस डंठल के अंदर में महीन छिद्र होता है और इस डंठल को तोड़ने पर महीन सूत निकलता है पूरे विश्व में कमल की दो प्रमुख प्रजातियां हैं और इसके अलावा कमल के फूल के जैसे ही दिखने वाला एक एक कुमुदिनी (वाटर लिली) होता है जिसे लोग कमल समझ लेते हैं या फिर कमल बोलते हैं जबकि ऐसा नहीं है कमल और कुमुदिनी मैं काफी फर्क होता है कमल का पौधा जमें हुवे पानी में या फिर धीमी बहने वाली पानी में ही उत्पन्न होता है
वानस्पतिक नाम – नीलंबियन न्यूसिफ़ेरा
कुल – एस्टेरेसी
कमल फूल के बारे मे जानकारी Kamal ka phool kaisa hota hai
Kamal ka phool बहुत ही बड़ा और सुंदर सा फूल होता है जो अलग-अलग जातियों के अनुसार अलग-अलग रंगों और आकारों में पाई जाती है लेकिन ज्यादातर लाल, सफेद और नीले रंग के फूल देखे जाते हैं इसके अलावा कहीं-कहीं पर पीला रंग का फूल भी देखा गया है और यह kamal ka phool सवेरे के समय खिलता है इस फूल की पंखुड़ियों के बीच में केसर से गिरा एक छत होता है जिसे कई तरह औषधियों में प्रयोग किया जाता है इसके अलावा कमल की गंध को भौरे काफी पसंद करते हैं और साथ ही मधुमक्खियां कमल के रस को लेकर मधु बनाती है जो हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है
10 lines on lotus flower in Hindi
1. अमेरिका अमेरिका के उमरा टापू में एक प्रकार का kamal ka phool पाया जाता है जिसका व्यास 15 इंच और पत्ते साढ़े 6 फीट तक होते हैं
2. कमल का फूल भारत का राष्ट्रीय फूल है
3. नीलकमल भारत के कश्मीर के उत्तर की ओर तथा और चीन में किसी किसी इलाके में पाई जाती है
4. एक तरह का लाल कमल होता है जिसमें गंध नहीं पाई जाती है और इसके बीज से तेल निकलता है
5. रक्त कमर भारत के प्राय सभी जगह में पाया जाता है जिसे संस्कृत में हल्लक, फोफनद आदि कहते हैं
6. Kamal ka phool विशेष पूजा और श्रृंगार में उपयोग किया जाता है
7. सफेद कमल काशी के आसपास तथा अन्य इलाकों में पाया जाता है
8. आयुर्वेद में kamal ka phool, केसर, जड़ पंचांग, बीज, फल का उपयोग किया जाता है
9. पीत कमल अमेरिका, उत्तरी जर्मनी और साइबेरिया आदि देशों में पाया जाता है
10. कमल के फूल को त्योहारों आदि में सजावट के लिए भी प्रयोग किया जाता है
11. कमल चैत बैसाख में फूलने लगता है और सावन भादों तक फूलता है।
कमल फूल के फायदे Benefits of lotus flower in hindi
1. खांसी दूर करने के लिए – 1 से 2 ग्राम कमल के बीज के चूर्ण में शहद मिलाकर सेवन करने से पित्त दोष के कारण हुई खांसी ठीक होती हैं
2. खूनी बवासीर के लिए – कमल के केसर के साथ चीनी मिलाकर मक्खन के साथ खाने से खूनी बवासीर में फायदा मिलता है
3. दांत के कीड़े खत्म करने के लिए – दांत के कीड़े खत्म करने के लिए कमल के जड़ को निकाल कर चबाने से दांत के कीड़े खत्म हो जाते हैं
4. रूसी दूर करने के लिए – नीलकमल के केसर को आंवले तथा तिल के साथ पीसकर और इसमें मुलेठी मिलाकर सिर पर लेप करने से रुसी दूर होती है
5. दर्द दाद और खुजली जैसे समस्या ठीक करने के लिए – कमल के जड़ को पानी में पीसकर दाद अथवा खुजली के हिस्से में लगाएं इससे आपका दाद और खुजली जैसे रोग को ठीक करने में काफी लाभ मिलेगा
Read More
Poppy flower information in hindi
दोस्तों यह लेख केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है अगर kamal ka phool की यह पोस्ट आपको अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें