पतंजलि पेनिस एनलार्जमेंट मेडिसिन | पतंजलि पेनिस आयल का नाम जानिए

पतंजलि पेनिस एनलार्जमेंट मेडिसिन – दोस्तों आजकल की इस Technology वाली दुनिया में बचपन से ही कई अश्लील वीडियो या तस्वीरे देखना शुरू कर देते हैं जिससे लोग अपने मन पर काबू नहीं कर पाते हैं और हस्तमैथुन आदि कई क्रियाएं करने लगते हैं

जिससे लोगों का लिंग काफी छोटा, टेढ़ा और बेजान हो जाता है और आगे चलकर शादी-विवाह के बाद संभोग करने में काफी दिक्कतें जैसे संभोग अधिक ना कर पाना, अधिक देर तक संभोग ना कर पाना आदि कई समस्याएं हो जाती है

जिससे अपने पत्नी को संतुष्ट ना कर पाने की काफी शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है और लोग अपने आप को कोंचते रहते हैं कि आखिर ऐसा गलती क्यों किया थे जिससे आदमी परेशान होकर अपने लिंग को लंबा, मोटा व ताकतवर बनाने के लिए कई अंग्रेजी दवाओं का सेवन करता हैं और उपाय अपनाता है

जिससे कई बार फायदा तो होता नहीं बल्कि side effects जरूर हो जाता है ऐसे में वह काफी परेशान रहता है और इसका आयुर्वेदिक तरीके से इलाज करना चाहता है

और ऐसे लोगों का मदद करने के लिए हम इस पोस्ट में कुछ ऐसे आयुर्वेदिक दवाओं और तेल के बारे में बताने वाले हैं जिससे आप बिना कोई दुष्प्रभाव के अपना समस्या ठीक कर सकते हैं और अपने संभोग शक्ति बढ़ाकर अपने पत्नी को संतुष्ट कर सकते हैं तो आइए जानते हैं उन आयुर्वेदिक औषधियों के बारे में

पतंजलि पेनिस एनलार्जमेंट मेडिसिन | पेनिस एनलार्जमेंट तेल 

1. पतंजलि तेजस तैलम तेल

यह तेल पतंजलि कंपनी के द्वारा निर्मित किया जाता है जो काफी पॉपुलर तेल हैं इसका उपयोग ज्यादातर बालों एवं त्वचा के लिए किया जाता है लेकिन इसमें कई ऐसे मिश्रण होते हैं जिसके कारण यह मांसपेशियों को भी ताकत देता है और इसका उपयोग आप अपने लिंग के नसों में खून के प्रभाव तेज करने और लिंग के मांसपेशियों को ताकतवर बनाने के लिए उपयोग कर सकते हैं

इसमें जैतून और तिल के तेल जैसे कई तेलों के मिश्रण होते हैं जो लिंग के नसों के अंदर खून के प्रभाव को बढ़ाने के साथ मांसपेशियों को मजबूत बनाते हैं और लिंग को सख्त बनाने में मदद करते हैं इस तेल में पाए जाने वाले घटक द्रव्यों के नाम

1. बादाम का तेल – 0.2 ml

2. जैतून का तेल – 0.6 ml

3. अखरोट का तेल – 0.5 ml

4. मूंगफली का तेल – 0.5 ml

5. सरसों का तेल – 1.5 ml

6. एरण्ड का तेल – 0.5 ml

7. सूरजमुखी तेल – 2.5 ml

8. तिल का तेल – 2.5 ml

9. सोयाबीन तेल – 1.0 ml

इस तेल को प्रयोग करने के लिए लिंग के ऊपरी हिस्से को छोड़कर नीचे वाले हिस्सों में अच्छे से मालिश कर सुबह-शाम लगा सकते हैं

2. Orgy Massage oil

Orgy Massage oil यह एक आयुर्वेदिक तेल है जो केवल पुरुषों के लिए बनाया गया है यह आयुर्वेदिक होने के कारण इसका कोई दुष्प्रभाव भी नहीं होता है आगे जानते हैं इसके न्यूट्रिएंट्स के बारे में

केसर, सरसों का तेल, हिंग, कार्पास बिज तेल, काली मिर्च, कस्तूरी, अकरकारा, वीर बहूटी, लता कस्तूरी, चमेली का तेल

इस तेल को खासतौर से लिंग के मालिश के लिए ही बनाया गया है इसका उपयोग करने से लिंग के नसों में खून का संचार बढ़ता है और सपन दोष दूर होता है इसके अलावा इसका नियमित इस्तेमाल से संभोग टाइमिंग में वृद्धि भी होती है

इसे सुबह और शाम दोनों वक्त हल्के हाथों से लिंग के ऊपरी हिस्से और अंडकोष को छोड़कर लिंग के बीच वाले हिस्से में अच्छे से मालिश कर लिंग के कमजोरियों को दूर कर एक सख्त लिंग बनाया जा सकता हैं

अगर इस्तेमाल करने के बाद लिंग अत्यधिक जलन महसूस हो तो इसे दूर करने के लिए आप नारियल के तेल का प्रयोग कर सकते हैं 

3. बैद्यनाथ श्री गोपाल तेल

यह एक पूर्ण आयुर्वेदिक तेल है जो मुख्यतः यौन रोग और नपुंसकता को दूर करने के लिए प्रयोग किया जाता है

 बैद्यनाथ श्री गोपाल तेल में पाए जाने वाले घटक

अश्वगंधा, शतावरी, आंवला, पेठा रस, जिंतिमुल, खरैती जड़, खंभारी, बेल छाल, अरलू छाल, नागरमोथा, हरड, जीवक , काकोली, दालचीनी, क्षीरककोली, मेदा, महा मेदा, मुद्गापर्णी, छोटी इलायची, धनिया, अनार, माषपर्णी, जीवन्ति, मुलेठी, सुंठी, पिपर, खस, देवदार, पढ़ल, अरणि, कटेली, मुर्वा मूल, केवड़ा, परिभंद्र, चोरपुष्पि पद्मक, अगर, केसर, शिला रस, बहेड़ा आदि 

इसमें ऐसे कई घटक पाए जाते हैं जिसे मसाज करने से लिंग के कई कमजोरी को दूर कर लिंग को सख्त बनाने में मदद मिलता है और एक नया जोश देता है

इसके अलावा इस तेल को सिर दर्द, कमर दर्द, पीठ दर्द, जोड़ों का दर्द और मांसपेशियों के दर्द में मालिश करके राहत पाया जा सकता है

4. Sanda oil | सांडा का तेल

सांडा का तेल यह एक ऐसा तेल है जिसका उपयोग कई साल पहले पुराने राजाओं महाराजाओं के द्वारा उपयोग किया जाता था और अभी भी इसका उपयोग किया जा रहा है

पहले के लोग सांडे के तेल जैसे कई ऐसे तेल का उपयोग करते थे जिससे अपने 100 रानियों को भी संतुष्ट कर लिया करते थे जिससे राजाओं के 100 रानियाँ भी आपस में काफी खुश रहा करती थी

अगर आप अपने लिंग को सच में हस्तमैथुन से आई कमजोरी लिंग में नसों की ढीलापन, नपुंसकता आदी समस्याओं दूर करना चाहते हैं तो सांडे का तेल अवश्य इस्तेमाल करें 

ऐसे समस्याओं को दूर करने और लिंग में मजबूती लाने के लिए असली सांडा के तेल की जरूरत पड़ेगी जो शायद ही किसी पुराने हकीम या वैध के पास मिल सकता है

इसे बनाने के लिए गर्म रेगिस्तान में पाए जाने वाले एक छिपकली के जैसे सांडा जीव का प्रयोग किया जाता है

यह सांडा का तेल लाहौर में काफी आसानी से दुकानों में मिल जाता है क्योंकि वहां खुलेआम इसे बेचा जाता है

हिंदुस्तान में कई कंपनियां यह दावा तो करती है कि वह असली सांडे का तेल बनाती है लेकिन शायद असली तेल मिल पाता है क्योंकि हिंदुस्तान में इन सांडा जीवो को मारना एक गैर कानूनी है

 सांडे का तेल कैसे काम करता है

सांडे का तेल काफी गर्म प्रवृत्ति का होता है जिसे लिंग पर मसाज करने से खून काफी अधिक तेजी से सर्कुलेट होने लग जाता हैं जिससे लिंग कठोर, मोटा और लंबा बनता हैं

सांडे का तेल लगाने का तरीका

सांडा का तेल इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले इसका कुछ बूंद हाथों में ले और लिंग के ऊपरी मांसपेशियों को पकड़कर ऊपरी हिस्से को छोड़कर बाकी हिस्सों में लगाकर अच्छे से मसाज कर सकते हैं

5. Baidhnath Mall Oil

Baidhnath Mall Oil यह एक आयुर्वेदिक तेल होता है जिसे Baidhnath के कंपनी द्वारा निर्मित किया जाता है इस Mall Oil का उपयोग केवल पुरूषों के लिए किया जाता हैं इसमें जायफल, जावित्री, खुरसानी, अजवाइन, अजवाइन अजमोद, भांग के बीज, लौंग, मलकांगनी, केसर तिल का तेल आदि कई घटक मिलाए जाते हैं

ज़िसका इस्तेमाल करने से लिंग मैं उत्तेजना आती है, यौन कमजोरी दूर होती हैं और सम्भोग करने की शक्ति बढ़ती हैं 

 इसे इस्तेमाल कैसे करें

इसका इस्तेमाल करने के लिए 5 से 8 बूंद हाथों में लेकर लिंग के ऊपरी भागों को छोड़कर बाकी भागों में लगा सकते हैं इसके अलावा संभोग करने से 2 घंटे पहले इसे इस्तेमाल कर सकते हैं केवल दिन में एक बार ही

पतंजलि पेनिस एनलार्जमेंट मेडिसिन | पतंजलि पेनिस एनलार्जमेंट औषधियां 

लिंग के रोगों को दूर करने के लिए बताए गए तेलों के अलावा आप सर्दियों के मौसम में अश्वगंधा, शतावरी और सफेद मूसली के चूर्ण को बराबर बराबर मात्रा में मिलाकर एक गिलास गर्म दूध में 5 ग्राम की मात्रा में मिलाकर रात को खाने के 1 घंटे बाद और सोने से आधा घंटा पहले पी सकते हैं

इससे आपको शरीर के अंदरूनी कमजोरी दूर करने के साथ यौन रोगों को दूर करने में भी काफी मदद मिलेंगी जिससे आप एक शक्तिशाली शरीर के साथ एक सख्त लिंग का हकदार भी बनेंगे

Read More

स्वपनदोष का कारण और जड़ से ठीक करने का इलाज 

हमारे द्वारा दी गई पतंजलि पेनिस एनलार्जमेंट मेडिसिन और oil की यह जानकारी कैसी लगी हमें comment में जरूर बताये और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे इसके जरूरतमंदों और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें 

Leave a Comment