khatmal marne ki dawa | खटमल मारने की अंग्रेजी एवं घरेलू दवा

khatmal marne ki dawa – खटमल नाम तो सुना ही होगा यह एक ऐसा परजीवी किट है जो लोगों के खून पीकर जीवित रहता है अक्सर जब भी हम अधिक कामों की वजह से थककर घर आते हैं तो थोड़ा आराम करने के लिए बिस्तर पर लेटते हैं

लेटते ही बिस्तर पर खटमल होने की वजह से खटमल निकलकर हमें काटने लगते है और हमारी नींदे हराम करने लगते हैं जिससे हम काफी चिड़चिड़ा हो जाते है और खटमलो को चपट चपट कर मारने लगते है और सोचते है कि काश इन खटमलो को मारने का कोई दवा होता

तो आज इन खटमलों को खत्म कर देता तो आज हम इस लेख में khatmal marne ki dawa के बारे में जानेंगेअगर आप खटमलों से परेशान हो चुके हैं तो इसे पूरा जरूर पढ़ें और इन उपायों को जरूर अपनाएं इससे आप खटमलों से छुटकारा अवश्य पा लेंगे

तो आइए जानते हैं खटमल क्या होते हैं, कैसे पैदा होते है, खटमल के काटने से नुकसान, khatmal marne ki dawa और खटमल मारने के घरेलू उपाए के बारे में पूरी जानकारी तो चलिए शुरू करते हैं

खटमल क्या होता हैं?

खटमल क्या होता हैं

खटमल एक परजीवी कीट है जिसका वैज्ञानिक नाम Climex lectularius हैं जिसे इंग्लिश में Bed bugs कहते हैं जो अक्सर हमारे बिस्तर, सोफे, अटैचियों, कपड़ो, अलमारियों आदि में भी होते हैं यह दिखने में लाल और भूरे रंग के होते हैं जो आकार में चपटे व अंडाकार तथा 5 मिलीमीटर के होते हैं भागने में काफी तेज और 6 पैरों वाले होते हैं खटमल के मुंह में दो नाली होती है एक नाली से खून चूसती है तो दूसरी नाली से विशेष लार छोड़ती हैं इस विशेष लार के कारण खटमल के काटने से दर्द नहीं होता है क्योंकि यह निकलने वाला लार कटे हुए स्थान को सुन कर देती है

यह बिस्तर में गंदगी के कारण पनपते हैं जो धीरे-धीरे पूरे कमरे में भी फैल सकते हैं मादा खटमल पर जीवनकाल में 200 से 400 अंडे देती है तथा नर खटमल का पेट मादा से बड़ा तथा अधिक नूकिला होता हैं

खटमल कैसे पैदा होते है

खटमल गंदगी के कारण पैदा होते हैं जब हम अपने कमरे को साफ-सुथरा नहीं रखते हैं और बिस्तर को कई दिनों तक धोते नहीं है या धूप में रखते नहीं है जिसके कारण हमारा बिस्तर काफी गंदा हो जाता है और धीरे-धीरे इसमें खतमल पनपने लगते हैं

खटमल के काटने से नुकसान

खटमल के काटने से शरीर में खुजली, लाल चकत्ते, अनिद्रा, एलर्जी, चगास रोग, एनाफ्लेटिक शॉक: और कई त्वचा संबंधी बीमारी भी होती हैं लेकिन खटमल के काटने से खुजली काफी ज्यादा होती है

खटमल की बाइट कैसी दिखाई देती है

खटमल हमारे शरीर के जिस भी हिस्से में बाइट करता है वहां लाल हो जाता है और हल्की हिट महसूस होती है और खुजली होने लगती है

खटमल मारने की अंग्रेजी दवा |  khatmal marne ki dawa

वैसे तो khatmal marne ki dawa कई तरह के आपको बाजार में मिल जाएंगे जिसके प्रयोग करके आप खटमलों को खत्म करके खटमलों से छुटकारा पा सकते हैं लेकिन खटमल मारने के कारगर दवाओं में एक खटनिल का प्रयोग कर सकते हैं यह आपको ऑनलाइन तथा ऑफलाइन में किसी भी मेडिकल से ले सकते हैं इसके अलावा आइए जानते हैं खटमल से बचाव करने के उपाय तथा खटमलों को खत्म करने के घरेलू दवा के बारे में

खटमल से बचाव के उपाय

1. हमेशा अपने बिस्तर को साफ सुथरा रखें

2. बिस्तर को समय-समय पर धूप दिखाते रहें

3. बिस्तर में नमी ना होने दें

4. अगर आपके फर्नीचर में दरार है तो उसे ठीक करा लें क्योंकि ऐसी जगहों पर खटमल अधिक होते हैं

5. अगर आपके बिस्तर में खटमल हो चुके हैं तो तुरंत अपने सारे बिस्तर और संक्रमित वस्तुओं को धूप में निकाल दें

6. फर्नीचर और संक्रमित सभी वस्तुओं को दिन भर धूप में रहने दें

7. फर्नीचर को धूप में रहने के बाद अपने आप खटमल बाहर निकल आएंगे अगर बाहर ना निकले तो कोई लकड़ी की सहायता से दरारों से खटमल को  निकाल कर खत्म कर दें

8. नीम की पत्तियों को उबालकर उबले हुए पानी को फर्नीचर के दरारों में जरूर डालें इससे खटमल वही खत्म हो जाएंगे

9. अगर घर में कहीं खाटू वाला होने का तरीका है तो वहां केरोसिन यानी मिट्टी का तेल की कुछ बूंदों को पानी में मिलाकर रोजाना या सप्ताह में दो-तीन बार पोछा लगा सकते हैं इससे खटमल होने की संभावना काफी कम हो जाती है

10. अगर आपके फर्नीचर में खटमल के अंडे दिखाई देते हैं तो वहां पानी को वाले और वहां डाल दे इससे सारे अंडे साफ हो जायेंगे

खटमल मारने का घरेलू दवा | khatmal marne ki gharelu dawa

1. पुदीना

अगर आपके बिस्तर में अधिक खटमल हो गए हैं तो आपको पुदीना का प्रयोग कर सकते हैं इसके कुछ पत्तियों को आप अपने बिस्तर के अंदर रख देते इन पत्तों को 3 से 4 दिनों के अंतराल में नई पुदीने की पत्तियों के साथ बदलते रहे खटमल को पुदीने की गंध बर्दाश्त नहीं होती है और इससे वह दूर भागते हैं

2. अल्कोहल

जी हां अल्कोहल खटमल को खत्म करने के लिए आप अपने बिस्तर के प्रभावित हिस्सों पर अल्कोहल का छिड़काव या स्प्रे कर सकते हैं इससे भी खटमल खत्म हो जाते हैं

3. केरोसिन

केरोसिन यानी मिट्टी का तेल अपने घर या बिस्तर से खटमलो को दूर करने के लिए इसका भी इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए इसके कुछ बूंदो को पानी में मिलाकर रोजाना हफ्ते में दो से तीन बार पोछा लगा सकते हैं इससे काफी असानी से खटमलों से छुटकारा पा सकते हैं

4. लेमन ग्रास

यह एक प्रकार का घास होता है जिसका प्रयोग आप खटमलों को खत्म करने के लिए कर सकते हैं इसके लिए लेमनग्रास को लाकर जहां खटमल होने का शंका हो वहां इसे रख दें इससे खटमल दूर भागने लगेंगे

5. हेयर ड्रायर

अगर आप घर में हेयर ड्राई का प्रयोग करते हैं तो आप इसका प्रयोग खटमलों को मारने के लिए भी कर सकते हैं इससे निकलने वाली हिट से खटमल दूर भागते हैं और मर भी जाते हैं इसका प्रयोग करने के लिए फर्नीचर के दरारों में इसका इस्तेमाल जरूर करें यह काफी आसान और लाभदायक साबित हो सकता है

6. लैवंडर

लैवंडर

लेवेंडर पुदीना के परिवार में से ही एक प्रजाति का पौधा है जिसका महक खटमल सहन नहीं कर पाती है जिसका प्रयोग आप अपने बिस्तर या घर से खटमल दूर भगाने या मारने के लिए कर सकते हैं इसके लिए इसके पत्तों को तोड़कर कपड़ा पहन सकते हैं या इसके परफ्यूम को छिड़क सकते हैं  इसके अलावा इसके तेल की कुछ बूंदों को पानी में मिलाकर भी स्प्रे कर सकते हैं

7. रोजमेरी

आप अपने बिस्तर से खटमल भगाने के लिए रोजमेरी का भी प्रयोग कर सकते हैं खटमल रोजमेरी की खुशबू सहन नहीं कर पाती है और इससे दूर भागती है जिसका प्रयोग आप स्प्रे बनाकर कर सकते हैं

8. टी ट्री तेल

टी ट्री तेल

ऐसा माना जाता है कि खटमल को मारने के लिए टी ट्री तेल काफी प्रभावी साबित होता है क्योंकि यह खटमलो को ही नहीं बल्कि कई कीड़ा मकोड़ा को भी मारने क्षमता रखता है इसमें एंटीबायोटिक, एंटीफंगल, एंटीसेप्टिक, एक्सपेक्टरेंट तथा एंटीवायरल गुण पाए जाते हैं मुख्य कारण या खटमल को फैलने से रोकता है और कई ऐसे कीड़ों मकोड़ों को भी मारता है

जिसके लिए इसका उपयोग आप इसके तेल को गुनगुने पानी में मिलाकर छिड़काव कर सकते हैं नियमित रूप से सप्ताह में दो बार छिड़काव करने से खटमलों से छुटकारा पाया जा सकता है

9. पिपरमेंट का तेल

इसका प्रयोग ज्यादातर मच्छर और कीट पतंगों को दूर करने के लिए किया जाता है लेकिन अगर आप इसका तेल का प्रयोग पानी में मिलाकर छिड़काव करते हैं तो इससे भी आप खटमलों से छुटकारा पा सकते हैं

10. लोंग का तेल

खटमलों का आतंक समाप्त करने के लिए आप लोग के तेल को गुनगुने पानी में मिलाकर छिड़काव कर सकते हैं

11. नीम के पत्ते

नीम के पत्ते में एंटीमाइक्रोबियल गुण पाया जाता है जिसके कारण इसमें कीड़ों को भगाने के गुण पाए जाते हैं अगर आपको खटमलों को नष्ट करना है तो आप इसका प्रयोग कर सकते हैं नीम के पत्तों को फर्नीचर में छुपने वाले जगहों पर रख सकते हैं इसके गंध मात्र से ही खटमल भागने लगते हैं और मर भी जाते हैं यह एक अच्छी Khatmal Marne Ki Dawa है

12. नीलगिरी

खटमलों से छुटकारा पाने के लिए आप नीलगिरी तेल का भी प्रयोग कर सकते हैं इसके तेल के कुछ बूंदों को पानी में मिलाकर छिड़काव कर सकते हैं

13. बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा या खटमल को सुखाकर मारने का काम करता है जिसके लिए इसका प्रयोग आप फिर काम करती कर सकते हैं जिस स्थान पर लगे कि यहाँ खटमल हो सकते हैं वहां इसका छिड़काव कर दें और ऐसा ही 1 सप्ताह तक रहने दे फिर सफाई करके तीन से चार बार इस प्रक्रिया को जरूर दोहराये इससे खटमल पूरी तरह से खत्म हो जाएंगे

14. अजवाइन का फूल ( थाइम )

थाइम इसका इस्तेमाल व्यंजनों का जायका बढ़ाने के लिए किया जाता है यह इटली की काफी लोकप्रिय बूटी है इसमें ऐसी गंध होती है जिसका सहन खटमल नहीं कर पाते हैं और इससे दूर भागने लगते हैं इसका प्रयोग करने के लिए आप थाइम के पत्तियों को एक जालीदार बैग में डालकर प्रभावित हिस्सों पर रख सकते हैं ध्यान रहे इसके पत्तों को 3 से 4 दिनों के अंतराल में न्यू पत्तों के साथ बदलते रहे

15. बीन के पत्ते

पुराने जमाने के लोग पहले खटमल भगाने के लिए इसी बीन के पत्ते का अधिक उपयोग किया करते थे हालांकि अब सभी इन चमत्कारी चीजों को भूलते जा रहे हैं अगर आप घरवालों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप इस घरेलू उपाय बीन के पत्तों का भी प्रयोग करके देख सकते हैं

16. कायेन पेपर ( लाल मिर्च )

कायेन पेपर यह गिनी राज्य की लाल मिर्च होता है इसे अलेवा, काऊ, हॉर्न पेपर और बर्ड पेपर भी कहते हैं खटमल इससे काफी जल्दी भागते हैं खटमल भगाने के लिए आप इसका उपयोग भी कर सकते हैं इसके लिए इसका पाउडर बनाकर प्रभावित हिस्सों में छिड़काव कर सकते हैं

17. कपूर

कपूर

अगर खटमल को दूर भगाना है तो आप कपूर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं इससे खटमल के साथ मच्छर भी दूर भागते हैं इसके इस्तेमाल के लिए सबसे पहले गर्म पानी से बेड को धोयें धोने के बाद इसे धूप में सुखाएं सुखाने के बाद बिस्तर लगाएं फिर इसमें कुछ कपूर रख दें

18. इंडियन लिलाक

यह एक प्रकार का पौधा होता है इसका उपयोग करके भी कट बालों से छुटकारा पाया जा सकता है इसके लिए इसके कुछ कुछ पत्तियों को तोड़कर टुकड़े टुकड़े करके प्रभावित स्थानों पर रख दें आप चाहें तो इन पत्तों को पानी में उबालकर फर्नीचर पर छिड़काव कर सकते हैं

19. नीम का तेल

अगर आपके बिस्तर में अधिक खटमल हैं तो आप इस उपाय को अपनाकर देख सकते हैं सबसे पहले नीम का तेल और आवश्यकता अनुसार पानी एक साथ मिलाएं फिर इसमें डिटर्जेंट मिलाएं और अच्छे से मिक्स करके फर्नीचर के प्रभावित हिस्सों पर छिड़काव कर दें इस उपाय को पूरे तीन दिनों तक करें और दिन भर में इस उपाय को तीन बार जरूर दौहराय यह एक बेहतरीन Khatmal Marne Ki Dawa है

20. ब्लैक वालनट टी

खटमल को भगाने के लिए आप इसका भी इस्तेमाल कर सकते हैं खतमल इसका महक समय कर पाते हैं और इसे दूर भागते हैं जिसके लिए आप ब्लैक वॉलनट टी बैग को रूम के कौनो में रख सकते हैं इसका उपयोग सप्ताह में दो बार जरूर करें

Read More

दाद को जड़ से खत्म करने की दवा

तो दोस्तों हमें उम्मीद है khatmal marne ki dawa का यह पोस्ट आप लोगों को जरूर पसंद आया होगा अगर पसंद आया हो तो इसे इसके जरूरतमंदों के साथ जरूर शेयर करें

 

1. Khatmal Marne Ki Desi Dawa

खटमल मारने का देसी दवा नीम के पत्ते, नीम का तेल या बेकिंग सोडा का उपयोग कर सकते हैं इसका उपयोग विधि ऊपर में लिखा हुआ है
 

2. एक मादा खटमल 1 दिन में कितने अंडे देती है

एक मादा खटमल 1 दिन में 2 से 5 अंडे दे सकती है

3. खटमल का घर में होना शुभ है या अशुभ

हम इससे पहले यह जान चुके हैं कि khatmal Marne Ki Dawa क्या है अब आइए जानते हैं कि घर में खटमल होना शुभ है या अशुभ
घर पर अधिक और बार-बार खटमल पैदा होना एक अशुभ संकेत माना जाता है ऐसा मान्यत: है कि घर में अधिक खटमल होने से कोई निश्चित विपत्ति आने वाली होती है तथा घर में खटमल होना घर की सुख समृद्धि को नष्ट करने वाला संकेत भी माना जाता है

Leave a Comment